Translate

रविवार, 8 सितंबर 2019

आत्मा की खोज किसने की

esjk Hkkjr egku
oUnsekrje
esjk Hkkjr egku
oUnsekrje

घर होम होम घर

कौन सा हमारा घर अपना है

    आप कहते हैं हम सारे जहाँ बनाने वाले की इबादत करते हैं आप किस समय के लोगों की बात में हाँ में हाँ मिलाते हैं
     जिस समय क़ुरान लोगों के बीच भेजा गया उस समय समस्त संसार के मालिक की इबादत करो कहा गया तब लोगों के दिमांग में कौन सी तस्वीर छपी थी वह तस्वीर और आज की तस्वीर दोनों में कितना अंतर है। मिलान मिलान करके देख लीजिये। आज से हजार साल पहले सूरज चाँद तारे नजर आते थे लेकिन आज वह तस्वीर बदल गयी है। विज्ञानं के माध्यम से खरबों खरब आकाशगंगा मौजूद है। आप सभी बताये आप किसकी इबादत करतें है।

पूरा पढ़िये

बस एक बात याद रखो जो जितनी बड़ी जहाँ की इबादत करेगा वह उतना ज्यादा सच बोलेगा। सारे जहाँ वाले को लोगों ने मजाक बना लिया है इसलिए यह लोगों के सामने यह पैमाना रख देना चाहिए यह पैमाना परिचय देगा किसकी कितनी गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है। सारे लोग यह सच है जब भी परेशानी आती है तब समस्त संसार वाले को धरती सुरज चाँद आसमान बनाने वाले को याद करते हैं।
       जिहादी सारे जहाँवाले को मजाक बना के रख दिया है यह नहीं होना चाहिए सारे जहाँ वाले ने शून्य को जीना सिखाया जीवित कणों से आकार की रचना किया बल बुद्धि आँखे शरीर बनाया और जेहादी मौलाना ऐय्याशी करने वाले दुनियां में हुकूमत करने वाले हो गए जीवित को मारने वाले हो गए यह सही नहीं है।
      मेरा विचार सारे जहाँ की बात कहने वाले का रुतबा शान ऐसा होना चाहिए। जिसके के पास किसी भी मजहब का आदमी जाये ,उसे किसी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए ,इस विचार का प्रमुख कारण है ,उन्होंने सारे जहाँ को बनाने की बात कही है सारे जहाँ के बनाने वाले के दर पे जिंदगी मिलती है दर्द मौत नहीं, यही बात उसके बन्दों के दर पे भी होनी चाहिए। ये बातें सारे जहाँ की राह पर चलने वालों को समझाना होगा। यदि कानून बना सारे जहाँ की राह पर चलने वालों के लिए तब खटिया खड़ी होगी तब गिड़गिड़ाते नजर आवोगे

      जैसे कभी झूठ नहीं बोलना है, छल कपट ,भष्टराजनीति धोखा फरेब नहीं कर सकते ,कभी माँस सेवन नहीं करना है, सिर्फ एक पत्नी होगी ,किसी जीव की हत्या नहीं करनी है ,धर्म परिवर्तन हेतु बल प्रयोग नहीं कर सकते केवल साक्ष्य सहित ज्ञान का प्रयोग कर सकते है ,किन्तु विवश नहीं कर सकते विज्ञान को प्राथमिकता होगी आदि आदि
आपकी केवल एक झूठ पर तीन साल की सजा होगी आपको गलती सुधारने हेतु केवल एक सप्ताह का समय दिया जाएगा
सुझाव  राम सजीवन भारतीया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें